रामपुर में 2,45,947 किसानों के खातों में आए 4.90 करोड़ रूपये

रामपुर : किसानों को आत्मनिर्भर और सशक्त बना रही किसान सम्मान निधि योजना: हरीश कृषि विज्ञान केंद्र धमोरा में हुआ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण रामपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि जारी की है। इसके तहत रामपुर के 2,45,947 किसानों के खातों में 4.90 करोड़ रूपये आए हैं। प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हुआ। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना देश के किसानों को आत्मनिर्भर और सशक्त बना रही है। केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी, जिसमें प्रत्येक लाभार्थी के खाते में यह धनराशि भेजी जाती है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से धनराशि जारी की, जिसमें रामपुर के 2,45,947 किसानों के खातों में 4.90 करोड़ रूपये आए हैं। इस कार्यक्रम का कृषि विज्ञान केंद्र धमोरा में सजीव प्रसारण किया गया। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार, जिला प्रभारी राजा वर्मा भी सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर राजा वर्मा ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के शुरू की गई है। जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि किसानों का परिश्रम देश की रीढ़ है। उन्हें तकनीक और नवाचार से जोड़ने की दिशा में सरकार के निरंतर प्रयास जारी हैं। ऐसे में किसान सम्मान निधि योजना केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि देश के अन्नदाता के प्रति सम्मान का प्रतीक है। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मोहन लाल सैनी ने किसानों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत यदुवंशी, उप कृषि निदेशक राम किशन सिंह, जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा, भूमि संरक्षण अधिकारी भगवत शरण, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक नरेंद्र सिंह समेत क्षेत्र के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : राजू राजपूत
No Previous Comments found.