मिशन शक्ति 5.0 के तहत ग्राम पंचायत सींगनखेड़ा में आयोजित की गई जागरूकता चौपाल
रामपुर : मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा थीम जागरूकता चौपाल कार्यक्रम ग्राम पंचायत सींगन खेड़ा में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। घरेलू हिंसा में हिंसा है जो परिवार के किसी सदस्य द्वारा अपने परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति की जाती है वह शारीरिक मानसिक यौनिक आर्थिक भी हो सकती है घरेलू हिंसा के कारण महिलाओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे कि छोटे मानसिक तनाव और यहां तक की मृत्यु भी हो सकती है घरेलू हिंसा और दहेज प्रथा जो कि हमारे समाज में एक बड़े खतरे के रूप में उभरी है यह समस्या न केवल महिलाओं के लिए बल्कि समाज के लिए भी एक बड़ा संकट है दहेज प्रथा एक सामाजिक बुराई है जो हमारे समाज में गहराई से जड़ी हुई है दहेज की मांग को पूरा न करने पर महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता है और कई बार उनकी हत्या कर दी जाती है।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्रीमती रुपाली एवं प्रधान पति, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा बहन व गांव की अन्य महिलाएं और वन स्टाप सेंटर की टीम से चांद बी केंद्र प्रबंधक, मनो सामाजिक परामर्शदाता चारु चौधरी, केस वर्कर नाहिद अंजुम द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभा किया गया।
रिपोर्टर : राजू सिंह राजपूत


No Previous Comments found.