नारी सशक्तिकरण का प्रतीक ’’तेजस्वनी’’ पुस्तक का विमोजन

रामपुर :  जिलाधिकारी श्री जोगिन्दर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विद्या सागर मिश्र की उपस्थिति में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 15 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को अग्रसारित किया गया।सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने विगत सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों एवं शिकायतों पर की गई कार्यवाही का फीडबैक रजिस्टर का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों से प्रगति की जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता (विद्युत) श्री प्रवीण कुमार वर्मा द्वारा पिछले 02 समाधान दिवसों में अनुपस्थित पाए जाने पर चेतावनी निर्गत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा संचालित समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक सुनिश्चित रूप से पहुँचाया जाए, किसी भी लाभार्थी को योजनाओं के लाभ से वंचित न रखा जाए तथा प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मिशन जनशक्ति 5.0 के अंतर्गत प्रशिक्षु महिला आरक्षियों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान लिखी गई कविताओं के संकलन से तैयार पुस्तक ‘तेजस्वनी’ का विमोचन जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। इस पुस्तक में महिला आरक्षियों की सृजनात्मक प्रतिभा, अनुभवों एवं भावनाओं का सुंदर संकलन प्रस्तुत किया गया है। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षु महिला आरक्षियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि “तेजस्वनी नारी सशक्तिकरण एवं रचनात्मकता का प्रतीक है, जो समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित करेगी।” इसी प्रकार तहसील मिलक में मुख्य विकास अधिकारी श्री नन्द किशोर कलाल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 14 शिकायतें प्राप्त हुई और 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील शाहबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 08 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील स्वार में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 07 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इसके अतिरिक्त तहसील बिलासपुर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 14 शिकायतें प्राप्त हुई और 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील टाण्डा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 16 शिकायतें प्राप्त हुई और 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। 
 
रिपोर्टर : राजू सिंह राजपूत
                   

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.