रोशन बाग पार्क में लगे यू.पी. ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही मेले का समापन किया गया

रामपुर : रामपुर शहर स्थित रोशन बाग पार्क में लगे यू.पी. ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही मेले का समापन किया गया। जिसमें सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति की गयी और उन्हे, प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इसके साथ ही मेले में स्वयं सहायता समूहों एवं अन्य द्वारा लगाये गये सभी स्टॉल धारकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्टॉल धारकों ने मेले का अनुभव साझा किया और जिला उद्योग केंद्र का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने दिवाली के त्योहार से पहले उद्यमियों को इतना अच्छा मंच प्रदान किया, जिसमें उन्हें नि:शुल्क स्टॉल मिली और साथ ही रामपुर वासियों ने बढ़-चढ़कर खरीदी की। सहायक आयुक्त उद्योग श्रीमती निहारिका जैन ने बताया कि जनपद रामपुर के रोशन बाग पार्क में 09 से 18 अक्टूबर,2025 तक लगे स्वदेशी मेले में सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया और मेले की खूब प्रशंसा भी की। मेले में जिले में बने उत्पादों को प्राथमिकता दी गई , जिसमें सभी रामपुर के स्थानीय उत्पाद जैसे जरी, पैचवर्क, चाकू, वायलिन, टोपी, पतंग आदि उत्पादों के स्टाल लगाये गये। साथ ही मेले में हाथ के बने खिलौने कैलीग्राफी वॉल आर्ट, एल्युमिनियम से बने यूनिक वॉल पीस और आयुर्वेदिक दवा के साथ-साथ डॉक्टर द्वारा बीपी शुगर नापने की सुविधा भी मौजूद रही। उन्होंने बताया कि इस मेले में प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें नृत्य, गीत, नाट्य आदि कार्यक्रम आयोजित किये गए। भजन संध्या , सदाबहार गीतों की शाम का आमजन ने लुत्फ उठाया। उन्होंने बताया कि मेले को अधिक भव्य और आकर्षक बनाने के लिए रामपुर के खास पकवान/मिठाई , चाट-पकौड़ी, आईस्क्रीम आदि खान-पान के स्टाल भी लगाये गए, जिसमें पानी पुरी और राजस्थानी आइसक्रीम रामपुर वासियों में काफी लोकप्रिय रहे। साथ ही मेले में लगे बच्चों के झूले प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे। उन्होंने बताया कि यह स्वदेशी मेला जिले में निर्मित स्थानीय उत्पादों और स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी के लिए एक बड़ा मंच साबित हुआ। दीपावली के शुभ अवसर पर स्वदेशी उत्पादों से अपने घर को सजाने और जीएसटी की दरों में कमी का लाभ उठाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोगों ने आकर मेले का लुत्फ उठाया।
रिपोर्टर : राजू सिंह राजपूत
No Previous Comments found.