कार्यक्रम में पुलिस जवानों, विद्यार्थियों और नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी

रामपुर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर जनपद रामपुर में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम के अंतर्गत पैदल मार्च का भव्य आयोजन किया गया। कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान राज्यमंत्री श्री बलदेव सिंह औलख, जिलाधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक श्री विद्या सागर मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी श्री गुलाब चन्द्र , जिलाध्यक्ष भाजपा श्री हरीश गंगवार, जिला प्रभारी श्री राजा वर्मा एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री मोहन लाल सैनी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ अम्बेडकर पार्क से किया, जो गांधी समाधि पर सम्पन्न हुआ।

इस दौरान पैदल मार्च में पुलिस के जवानों, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट-गाइड्स, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने “एकता में ही शक्ति है” के नारों के साथ जनपद में राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश प्रसारित किया।
मा० राज्यमंत्री ने कहा कि देश की एकता और अखण्डता के निर्माण में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का अतुलनीय योगदान रहा है। उन्होंने अपने साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और संगठन क्षमता से भारत को एक सूत्र में पिरोकर एक मजबूत और अखण्ड राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। उनका जीवन देशभक्ति, निष्ठा और नेतृत्व का अनुपम उदाहरण है। हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र के विकास में योगदान देना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि देश के एकीकरण में सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान ऐतिहासिक और अनुकरणीय रहा है। हमें उनके मार्ग पर चलते हुए देश की एकता और अखंडता को सुदृढ़ बनाना चाहिए। सरदार पटेल का जीवन अनुशासन, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्रेम, एकता, अनुशासन और सामाजिक समरसता की भावना को सुदृढ़ करना है।
रन फॉर यूनिटी के उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन परिसर में पैदल मार्च यात्रा को हरी झंडी दिखाकर पुलिस जवानों के साथ पैदल मार्च किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों एवं पुलिस जवानों ने सरदार पटेल के योगदान को स्मरण करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की शपथ दिलाई।
जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सामाजिक सद्भाव की भावना को मजबूत करना ही सरदार पटेल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी एवं समर्पण भाव से कार्य करने का आह्वान किया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. नितिन मदान, अपर जिलाधिकारी वि./रा. श्री संदीप कुमार वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट श्री सालिक राम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, विद्यालयों के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : राजू सिंह राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.