मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपा सिंह के निर्देशन

रामपुर : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपा सिंह के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ब्लाक चमरौआ के ग्राम सिकरौल में शीता उर्फ शिखा पुत्री श्री रूपबंद्र, आयु 12 वर्ष, के घर गयी। सीता को जापानी इंसेफेलाइटिस रोग की पुष्टि हुयी है। 
टीम को गांव में सघन भ्रमण के दौरान इस गांव से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित दूसरे गांव के कई घरों में सूकर पालन किये जाने की जानकारी मिली। 
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन गांव का भम्रण किया। जहां जयपाल एवं विजेन्द्र के घरों में सूकर पालन होता पाया गया एवं उनके द्वारा बताया गया कि 6-7 सूकर विगत सप्ताह से बीमार भी चल रहे हैं, इससे स्पष्ट होता है कि सूकर ही मुख्य सोर्स ऑफ ट्रांसमिशन है। 
टीम द्वारा इन सूकर पालकों को सूकर बाडें आबादी से दूर स्थापित करने की सलाह दी गयी। 
 सूकर में जे०ई० के संक्रमण की पहचान करने हेतु मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने  सूकरों की जांच कराने के निर्देश संबंधित को दिये। 
टीम द्वारा ग्राम में नाले, नालियों व लार्वान्ब्रीडिंग स्थलों पर लार्वीसाईडल का छिड़काव कराया गया।
 ग्राम में लोगों को वेक्टर जनित रोगों से बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षा भी दी गयी है, जिसमें ग्रामवासियों को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने, घरों के अन्दर व आस-पास पानी इकटठा नहीं होने देने, घरों के बाहर व अन्दर साफ-सफाई रखने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी, पूरी बांह के कपडे पहनने के बारे में भी बताया गया। शुद्ध पानी पीने के सम्बन्ध में पानी उबाल कर पीने अथवा क्लोरीन युक्त पानी पीने की सलाह दी गयी। ग्राम वासियों को क्लोरीन की गोली कैसे प्रयोग करना है उसकी जानकरी भी दी गयी। घरों के अन्दर साफ पानी कहाँ कहाँ इकटठा हो सकता है उसके बारे में भी ग्राम वासियों को जानकारी दी गयी।
ब्लाक चमरौआ के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि इन गांव में तत्काल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करते हुए सभी लोगों का स्वास्थ्य परिक्षण किया जाये एवं विगत 2 सप्ताह से Fever with Altered Sensorium से पीड़ित रोगी मिलने पर तत्काल सैम्पलिंग करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूचित करना सुनिश्चित करें।

रिपोर्टर : राजू सिंह राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.