महागंगा आरती के साथ ही 2100 दीप प्रज्ज्वलित कर मनाया गया दीपोत्सव।

रामपुर - मदारपुर मणि में गंगा उत्सव का भव्य आयोजन। जिला गंगा समिति, रामपुर के तत्वावधान में बनारस की तर्ज पर मदारपुर मणि तट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। रामगंगा नदी के किनारे श्रद्धालुओं द्वारा 2100 दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया, जिससे पूरा घाट दिव्य आभा से आलोकित हो उठा। कार्यक्रम में विधि-विधान से वाराणसी गंगा आरती के तर्ज पर मदारपुर मणि घाट पर भी भव्य गंगा आरती की गई। आरती के दौरान आकर्षक आतिशबाज़ी ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।  गंगा आरती में बड़ी संख्या में गंगा श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा, जहाँ सभी ने माँ गंगा की स्वच्छता व संरक्षण का संकल्प लिया। दीपों की रौशनी, मंत्रों की गूंज और संस्कृति की झंकार के साथ मदारपुर मणि का पावन तट आस्था और भक्ति से आलोकित हुआ। भव्य आरती और दीपदान के माध्यम से स्वच्छता, नदी संरक्षण और जनभागीदारी का सशक्त संदेश दिया गया। इस दौरान वन विभाग के एसडीओ ओमप्रकाश राम, ग्राम प्रधान पूरन सिंह, अखिल भारतीय सर्वेश समाज प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान गौरव अग्रवाल जी एवं श्रीमती प्रतिभा अग्रवाल जी एवं मदद एक आप फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतीक शर्मा जी एवं नैपालसिंह पाल संस्थापक/महासचिव प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट उपस्थित रहे। घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें जी ई सी रामपुर, श्री डालचंद इंटर कॉलेज, धुरई मनोरमा इंग्लिश मीडियम स्कूल, शाहबाद, जनहिद कमला इडेन गार्डन इंटर कॉलेज, शाहाबाद के बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के उपरांत जिला परियोजना अधिकारी लव कुमार द्वारा बच्चों को शील्ड,मेडल तथा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

रिपोर्टर - राजू सिंह राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.