राज्यमंत्री एवं जिलाधिकारी की उपस्थिति में आयोजित हुआ तीन दिवसीय भारत स्काउट और गाइड की जनपदीय रैली का समापन कार्यक्रम।

रामपुर - उत्तर प्रदेश के कृषि राज्यमंत्री श्री बलदेव सिंह औलख और जिलाधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी  की उपस्थिति में भारत स्काउट और गाइड की जनपदीय रैली के समापन दिवस पर महात्मा गाँधी स्टेडियम में प्रार्थना ध्वजारोहण और झंडागान का कार्यक्रम किया गया। तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों को टेंट बनाने की गतिविधियों के कार्य किये गये, जिसमे सभी स्कूलो के प्रतिभागियों के द्वारा सुंदर और आकर्षक टेंट का निर्माण किया गया। इस दौरान राज्यमंत्री एवं जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा सभी रचनात्मक तरीके से बनाये हुए टेंट का अवलोकन  किया गया एवं प्रतिभागियों को पुरस्कार मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मा. राज्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि विभिन्न परिस्थितियों में प्रकृति को संरक्षित करते हुए भी आत्मनिर्भर बनें, यह स्काउट और गाइड में सिखाया जाता है। तीन दिवसीय कार्यक्रम में कलर पार्टी, वर्दी, संकेत वार्ता, मीनार, गांठे बंधन, प्राथमिक चिकित्सा, साहसिक कार्य, कैम्प फायर, कैम्प क्राफ्ट, टेंट पुल गैजेट, टावर गेट और बिना बर्तन के भोजन की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 

जनपदीय रैली में विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्काउट वर्ग में 14  विद्यालय से लगभग 200 स्काउट, गाइड वर्ग में 14 विद्यालय के लगभग 210 गाइड, इस प्रकार कुल 28 टीमों के 410 स्काउट और गाइड ने प्रतिभाग किया। 
 नगर माध्यमिक सीनियर स्काउट में विजेता 
जैन इंटर कॉलेज, प्रथम स्थान
सुंदर लाल इंटर कॉलेज, द्वितीय स्थान

 नगर माध्यमिक जूनियर स्काउट में विजेता 
राजकिय जुल्फिकार इंटर कॉलेज, प्रथम
सन वे सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द्वितीय

तहसील माध्यमिक सीनियर स्काउट वर्ग में 
आदर्श कृषक इंटर कॉलेज किरा, प्रथम
चौ. जमना दास इंटर कॉलेज माट खेड़ा विलासपुर, द्वितीय
राजकीय इंटर कॉलेज पटवाई, तृतीय

 ब्लॉक बेसिक स्काउट वर्ग में 
 पूर्व माध्यमिक विद्यालय लालपुर कला, प्रथम
कम्पोजिट विद्यालय नरखेड़ा, द्वितीय

 तहसील माध्यमिक जूनियर स्काउट में 
प्रथम स्थान, दर्शन एकेडमी 

 नगर माध्यमिक सीनियर गाइड वर्ग में 
राजकीय जुल्फीकार कन्या इंटर कॉलेज, प्रथम
विद्या मंदिर कन्या इंटर कॉलेज, द्वितीय
नेहरू नगर पालिका इंटर कॉलेज, तृतीय

 नगर माध्यमिक जूनियर गाइड वर्ग में 
रामप्रसाद कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, प्रथम
राजकीय जुल्फीकारकन्या इंटर कॉलेज, द्वितीय
कन्या इंटर कॉलेज खारी कुआ, तृतीय

 तहसील माध्यमिक सीनियर गाइड वर्ग में 
राजकीय इंटर कॉलेज मानकपुर बंजरिया, प्रथम 
आदर्श कृषक इंटर कॉलेज रामपुर, द्वितीय
डी ए वी कन्या इंटर कॉलेज बिलासपुर,  तृतीय

 ब्लॉक बेसिक गाइड वर्ग में 
पूर्व माध्यमिक विद्यालय इमरता, प्रथम
पूर्व माध्यमिक विद्यालय लालपुर कला, द्वितीय कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक अंजलि अग्रवाल, बीएसए कल्पना देवी  जिला मुख्य आयुक्त बलराम सिंह, सचिव ओम प्रकाश सैनी सहित अन्य मौजूद रहे। 


 रिपोर्टर - राजू सिंह राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.