जिलाधिकारी ने राजकीय बाल गृह में बच्चों संग मनाया चिल्ड्रन डे।

रामपुर - जिलाधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी अंगूरीबाग स्थित राजकीय बाल गृह (शिशु सदन) में आयोजित बाल कार्निवाल (चिल्ड्रन डे) कार्यक्रम में पहुँचे। उन्होंने बच्चों से आत्मीयता से मुलाकात की तथा उन्हें चॉकलेट वितरित की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री कुलदीप सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा चिल्ड्रन डे के अवसर पर आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनकी सभी अधिकारीगणों ने सराहना की। इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिशु सदन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डिस्पेंसरी, रसोईघर, क्रीड़ा कक्ष एवं अन्य कक्षों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि बच्चों का चिह्नीकरण कर उन्हें विद्यालयों में प्रवेश दिलायें। उन्होंने शिशु सदन की दीवारों एवं कक्षों की मरम्मत एवं पुताई कार्य कराने, बच्चों के लिए सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण कराने तथा आवश्यक कार्यों का विस्तृत स्टीमेट तैयार करने के भी निर्देश दिए।  इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती ईरा आर्या सहित शिशु सदन के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 
 
रिपोटर - राजू सिंह राजपूत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.