थाना रामपुर पुलिस ने गैर-जमानती वारंटी को किया गिरफ्तार, न्यायालय भेजा
रामपुर : स्थानीय पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गैर-जमानती वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई, जिसकी कमान थाना रामपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने संभाली।प्राप्त जानकारी के अनुसार, न्यायालय द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट के अनुपालन में थाना रामपुर पुलिस की टीम ने 09 दिसम्बर 2025 की सुबह विशेष दबिश अभियान चलाया। इसी क्रम में पुलिस ने ग्राम गोपालापुर निवासी सूरज दुबे पुत्र परवेश दुबे को उसके घर से नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त काफी समय से न्यायालय में उपस्थित न होने के कारण वारंटी घोषित था, जिसके चलते न्यायालय ने उसकी गिरफ्तारी के आदेश जारी किए थे। पुलिस टीम ने सूझबूझ और सतर्कता के साथ दबिश देकर उसे हिरासत में लिया और आवश्यक कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय भेज दिया।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि न्यायालय से लंबित वारंटों का निस्तारण तेजी से किया जा रहा है। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। वारंटियों एवं फरार अभियुक्तों की धर-पकड़ के लिए पुलिस टीम लगातार क्षेत्रों में दबिश दे रही है।
गिरफ्तार वारंटी का विवरण
सूरज दुबे पुत्र परवेश दुबे, निवासी – गोपालापुर, थाना रामपुर, जौनपुर
गिरफ्तारी टीम में
उपनिरीक्षक नरेंद्रनाथ मिश्रा,थाना रामपुर
कांस्टेबल प्रदीप यादव मौजूद रहें।इस कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में पुलिस की सक्रियता को लेकर सकारात्मक संदेश गया है। स्थानीय लोगों ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी कार्रवाइयों से क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण रखने में मदद मिलती है और कानून-व्यवस्था मजबूत होती है।
रिपोर्टर : सोनू गुप्ता

No Previous Comments found.