जल मीनार में बड़ा घपला सरकार मौन धारण किए बैठे हैं

रांची : रांची मांडर ये जल मीनार मांडर के गोरे गांव शमशेर खान के घर के पास लगा है पर अभी तक ये चालू नहीं किया गया है और सरकार की ये अंध भक्ति है की ठेकेदार क़ो पूरा पैसा मिल गया है लाभुकों का फ़ोन अब अधिकारी और ठेकेदार नहीं उठाते है लाभुक काफ़ी परेशान है लाभुकों का कहना है की जब सरकार ठेकेदार और अफसरों के पेट भरने के लिए ही योजना लाती है तो उसे जन कल्याण का नाम क्यों देती है
रिपोर्टर : जितेन्द्र
No Previous Comments found.