प्रेस क्लब रांची में घासी समाज बुद्धिजीवियों की मंथन गोष्ठी हुई

रांची : सर्वप्रथम बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर और भगवान बिरसा मुंडा के तस्वीर पर माल्यार्पण तथा हमारे पुरखों के प्रतीक चिन्ह पुरखा बेदी में पुष्प अर्पित कर सम्मान व्यक्त किया गया। इस गोष्ठी में झारखंड के बहुसंख्यक जिलों से आए प्रतिनिधियों ने घासी समाज के अनुसूचित जनजाति में शामिल किए जाने संबंधी मांग के हानि और लाभ पर चर्चा में भाग लिया।  जो कि कुछ दिन पूर्व में संदीप टाईगर नायक वा मुकेश कुमार नायक ने डुमरी विधायक जयराम महतो जी को घासी जाती को अनुसूचित जाति से अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का प्रस्ताव रखे थे व ज्ञापन सोपा गया था। इसी मुद्दा को लेकर आज ये गोष्ठी आयोजित हुई है। इस अवसर पर मुख्य रूप से पद्मश्री मुकुंद नायक, पद्मश्री महावीर नायक, नंदु बाबा, समेत डॉ. अशोक नाग डॉ. रिझु नायक, डॉ. बीरबल नाग, राजेश नायक, सुमंत मुखी, संदीप टाईगर नायक  मुकेश कुमार नायक विजय नायक रॉकी नायक संजय नायक विनीता पाठक नायक, राजन नायक, सुबोध राम, नरेंद्र नायक, विजय शंकर नायक, कृष्ण नायक, विनोद नायक, डॉ इंद्रजीत राम नायक रामप्रवेश नायक, पुनु नायक, रवि मुखी ने संगोष्ठी को संबोधित किया । सभा की अध्यक्षता पद्मश्री मुकुंद नायक, संचालन लालधन नायक, कार्यवृत्त सुरेश एवं विनोद नायक और रिकॉर्डिंग लक्ष्य प्रकाश ने किया । सभी वक्ताओं ने समाज को और सुदृढ़ किए जाने पर बल दिया और 24 जिला में इस विचार पर विस्तृत वार्ता कर निष्कर्ष पर पहुंचने का निर्णय लिया । अध्यक्षीय भाषण में पद्मश्री मुकुंद नायक ने समाज को संगठित करने पर बल दिया और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लालधन नायक मुकेश कुमार नायक, उबोध राम, राजन नायक और सुरेश नायक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर जमशेदपुर, लातेहार, रामगढ़, लोहरदगा, सिमडेगा, गुमला, रांची आदि जिलों से प्रतिनिधि शामिल हुए।

रिपोर्टर : जितेन्द्र कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.