कुख्यात अपराधी संदीप थापा समेत दो गिरफ्तार,दो राइफल,कारतूस व मर्सिडीज कार बरामद

रांची : रांची पुलिस ने गुरुवार को हत्या, रंगदारी, हत्या की कोशिश और डकैती जैसे दर्जनों कांड के आरोपी संदीप प्रधान उर्फ संदीप थापा को रातू थाना क्षेत्र के दलादली स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है। उसके घर से बिहार नंबर वाली मर्सिडीज बेंज कार, दो राइफल, 23 कारतूस और स्मार्टफोन बरामद किए गये हैं। साथ ही पुलिस ने 9 कांडों में शामिल आदित्य सिंह उर्फ बिट्टू को भी गिरफ्तार किया है। एसएसपी कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है।

रांची पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 जून को एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधकर्मी संदीप प्रधान उर्फ सदीप थापा ने बाहर से कई राइफलें मंगवाई हैं। वह रांची जिले के कई व्यक्तियों को औने पौने दाम में जमीन देने के लिए धमका रहा है। वह जमीन के धंधे में धमकी देते हुए रंगदारी वसूलने का काम करवा रहा है। इस सूचना के बाद एसएसपी ने कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने संदीप थापा के घर में छापा मारा और उसे वहां से गिरफ्तार किया। सदीप थापा के घर से जमीन खरीद बिक्री से संबंधित तीन एकरारनामे भी बरामद किये गए हैं। संदीप थापा की  निशानदेही पर अपराधकर्मी आदित्य सिंह उर्फ बिट्टू के घर पर छापामारी की गई। वहां से अलग-अलग दो पैन कार्ड, एक ही व्यक्ति के तीन मतदाता पहचान पत्र, SUV 700 कार, बैंक ऑफ इंडिया का एकाउंट समेत अन्य सामान बरामद किये गये।

दोनों ने पुलिस को बताया है कि वे आदिवासियों की जमीन हड़पने या सीएनटी वाली जमीन को औने पौने दाम में खरीद कर बेचने का काम करते थे। इस मामले में अपराधी संदीप थापा और आदित्य सिंह के खिलाफ सुखदेव नगर थाना में कांड दर्ज किया गया है।

रिपोर्टर : जितेन्द्र कुमार सिंह 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.