अपग्रेडेड मिडिल स्कूल से चोरों ने उड़ाया स्मार्ट टीवी, बंधु तिर्की ने किया निरीक्षण

रांची : मांडर प्रखंड के छोटका हातमा स्थित अपग्रेडेड मिडिल स्कूल में सोमवार रात अज्ञात चोरों ने स्कूल कार्यालय का ताला तोड़कर वहां रखा स्मार्ट टीवी चुरा लिया। चोरी की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री बंधु तिर्की मंगलवार को स्कूल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्कूल परिसर और कार्यालय का निरीक्षण कर घटना की जानकारी ली। श्री तिर्की ने क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए मांडर थाना प्रभारी से त्वरित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि स्कूल जैसे शिक्षण संस्थान में इस प्रकार की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं और प्रशासन को जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने के लिए कठोर कदम उठाने चाहिए। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
रिपोर्टर : नदीम दानिश
No Previous Comments found.