बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत नगड़ी प्रखंड सभागार में मूंगफली उर्द मूंग और मक्का का बीज वितरण

रांची : बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत नगड़ी प्रखंड सभागार में मूंगफली उर्द मूंग और मक्का का बीज वितरण हेतु गांव का चयन किया गया बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य पूनम देवी प्रमुख मदुवा कच्छप उप प्रमुख अफसाना परवीन कृषक सलाहकार समिति अध्यक्ष बजरंग महतो बी टी एम बरदानी पंचायत समिति सदस्य करुणा देवी शीला देवी किसान मित्र महावीर उरांव फ्रांसिस विजय महतो एमान तिर्की अन्य लोगों उपस्थित
रिपोर्टर : नदीम दानिश
No Previous Comments found.