शर्मसार हो रही है मानवता,रिंग रोड झिरी कचरा डंपिंग यार्ड में फेंक दिया मृत गाय

रांची : झिरी कचरा डंपिंग यार्ड के पास मानवता के शर्मसार होने की तस्वीर सामने आ रही है। दरअसल, एक मृत गाय को इसी कचरा के पास सड़क पर फेंक दिया गया है और यह गाय आवारा पशुओं का निवाला बन गया है। कुत्ते नोच कर खा रहे हैं।  ऐसे में सवाल उठता है कि यह लापरवाही किसकी है। रांची नगर निगम की या फिर गौपालक की। जिसने इस बेजुबान के मर जाने के बाद लावारिस छोड़ दिया।

रिपोर्टर : नदीम दानिश 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.