स्कूल भवन का छत गिरने से मलबे के दबने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की हुई मौत

राँची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के पिस्का का मोड़ के पास एक स्कूल भवन का छत गिर गया है। इस हादसे में मलबे के दबने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई।
जबकि दो लोग घायल बताये जा रहे हैं। यह घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है। फंसे हुए व्यक्ति को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्कूल के पास कई लोग खड़े थे, तभी अचानक स्कूल का छत गिर गया। जिसके मलबे में दबने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और स्थानीय लोगों की मदद से राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है।
रिपोर्टर : नदीम दानिश
No Previous Comments found.