भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान से 280 छात्र छात्राएं हुए सम्मानित

रांची : बेड़ो प्रखंड के एस, एस +2 हाई स्कूल परिसर बेड़ों में मैट्रिक और इंटर के सफल परीक्षार्थियों को भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया . बेड़ो प्रखंड के प्रखंड टॉपर , स्कूल टॉपर और बेहतर अंक लाने वाले 280 छात्रों को राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सम्मानित किया इस मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि ये सम्मान छात्रों की सफलता की पहली सीढ़ी मात्र है . छात्रों को समय के महत्व को समझते हुए अवसर को सफलता में बदलने के लिए खुद को तैयार करना होगा . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि छात्रों को सम्मानित करने का चलन पहले शहर तक ही सीमित था , लेकिन 2005 में पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने मांडर विधानसभा, बेड़ो में प्रतिभा सम्मान की शुरुआत की . ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को कई तरह की कठिनाइयों के बीच शिक्षा ग्रहण करनी पड़ती है . आज राज्य के दूसरे विधानसभा क्षेत्र और प्रतिनिधियों के द्वारा मांडर की तर्ज पर सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है . उन्होंने कहा कि बच्चों को अपनी सफलता पर इतराने के बजाय इससे सीख लेकर अपने लक्ष्य को हासिल करने की ओर कदम बढ़ाना होगा . छात्रों के अंदर डर, उनके लक्ष्य के प्रति गंभीरता को दर्शाता है . ये प्रतिभा सम्मान आगे भी जारी रहेगा , क्यूंकि सम्मान से ही सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है
सम्मान पाने वाले छात्र कल का भविष्य है . इनके बीच से ही कोई शिक्षक बनेगा , तो कोई IAS अधिकारी , कोई इंजीनियर बनेगा , तो कोई डॉक्टर . लेकिन इसके लिए सही दिशा का चयन करना जरूरी है . आज जमाना इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का है . हर किसी के हाथ में मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट है . इसका सदुपयोग कर अपना भविष्य छात्रों को बनाना होगा . उन्होंने कहा पूर्व मंत्री बंधु तिर्की शिक्षा मंत्री रहते हुए मांडर विधानसभा के सभी प्रखंड में कस्तूरबा गांधी विद्यालय से लेकर इंटर कॉलेज देने का काम किया . मंत्री ने कहा कि मेहनत करने वालों को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है . प्रतिभा सम्मान समारोह में मैट्रिक की प्रखंड टॉपर श्रुति कुमारी, इंटर की परीक्षा में कला संकाय के प्रखंड टॉपर उषा कुमारी , कॉमर्स संकाय में प्रखंड टॉपर मोनिका कुमारी , विज्ञान संकाय में प्रखंड टॉपर कल्याणी कुमारी,सहित दूसरे टॉपरों को सम्मानित किया गया . प्रतिभा सम्मान समारोह में *अंचलाधिकारी प्रताप मिंज, जिला परिषद सदस्य, बेरोनीका उरांव, उप प्रमुख मुदस्सिर हक , प्रखंड अध्यक्ष करमा उरांव,सांसद प्रतिनिधि जोगेस उरांव, बीओ मैडम, मुखिया सुशांति भगत, थान प्रभारी, देव प्रताप प्रधान, विधायक प्रतिनिधि, देवनिस तिग्गा, नवल किशोर सिंह, संभु राम,फहीमूल हक़, रोशन तिर्की,पंचू मिंज,बिरशु तिर्की, सिलवेस्टर, मीर मुस्लिम,सोमरा लोहरा, संजय कच्छप, बिसेश्वर उरांव,सोमरा लोहरा, पंचू मिंज, राजेश गोप,कबूल राय, तवकिर,एकरार, चरवा उरांव, रुस्तम अजीज, की गोवर्धन, लिडील,असा देवी, मतीन, छात्र अभिभावक एवं शिक्षक उपस्थित रहे l
रिपोर्टर : नदीम दानिश
No Previous Comments found.