शिक्षा और कौशल से ही बनेगा समृद्ध भारत: थाना प्रभारी रामदेव यादव

खूंटी :  भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय की जनभागीदारी पहल (15-21 जुलाई) के अंतर्गत जन शिक्षण संस्थान खूंटी द्वारा 21 जुलाई को मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसके तहत कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि रामदेव यादव ने कहा  कि शिक्षा और कौशल विकास से ही युवा आत्मनिर्भर बनेंगे और देश समृद्ध होगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की और कहा की गरीबी और मजबूरी का हवाला देकर पढ़ाई ना छोड़े कंप्यूटर प्रशिक्षण करने वाले विद्यार्थी  अपने हुनर के माध्यम से पैसे कमाकर अपनी पढ़ाई जारी रखें।  पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कौशल विकास की उपलब्धियाँ, मंत्रालय की योजनाएँ और डिजिटल युग में युवाओं को सशक्त बनाने के प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि, कौशल विकास न केवल रोजगार, बल्कि राष्ट्र के आर्थिक विकास का आधार है।  कार्यक्रम में स्वच्छ भारत, कुशल भारत संकल्प के तहत सभी ने वर्ष भर स्वच्छता निभाने की प्रतिज्ञा ली।इस अवसर पर डाॅ. धर्मेंद्र तिवारी, एपीओ कुमार शशि प्रकाश तथा श्योर सक्सेस कोचिंग के निदेशक सकलदीप भगत ने भी अपने विचार साझा किए।कार्यक्रम में सहायक प्रोग्राम ऑफिसर कुमार शशि कुमार, मोबलाइजर धर्मेंद्र मुंडा व दशाय नाग का योगदान रहा।।                        मौके पर शिक्षिका सावित्री कुमारी,रिया कुमारी के साथ-साथ सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे ।कार्यक्रम का संचालन आसना प्रवीण ने किया।

रिपोर्टर : शहीद अंसारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.