हिन्दुओं को जागरूक और संगठित करने पर बल दिया गया

रांची - नगड़ी नयासराय (मुड़मा) में विहिप की एक औपचारिक बैठक हुई बैठक में मुख्य रूप से वक्ताओं द्वारा हिन्दुओं को जागरूक और संगठित करने पर बल दिया गया, संगठन के आंतरिक विस्तार के बारे में श्री सुरेंदर तिवारी जी ने उपस्थित धर्म प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए समझाया! इससे पूर्व हरिनारायण प्रमाणिक के आवास पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया ! मौके पर आगंतुक अथिति के रूप श्री पारस नाथ मिश्रा,आसुतोष कुमार मिश्रा,सुमन कुमार सिंह,सुरेंद्र तिवारी और अजय कुमार बैठा उपस्थित हुए! श्रद्धांलुओं में श्री राजपाल साहू, हरिनाथ महतो,सीटन रजवार,हरिनायण प्रमाणिक,किरण प्रमाणिक,वार्ड नo 10 की सदस्य श्रीमती पुष्पा देवी,उर्मिला देवी,अंजू देवी,रमनी देवी,जयंती कुमारी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे !
रिपोर्टर - नदीम दानिश
No Previous Comments found.