न्याय अधिकार के मुद्दों को लेकर विधानसभा घेराव 04 को: एस अली

रांची- बुढ़मू: 04 अगस्त 2025 झारखंड विधानसभा घेराव को लेकर बुढ़मू प्रखंड के रोल में आमया संगठन के द्वारा राउंड टेबल मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मौके पर आमया संगठन केन्द्रीय अध्यक्ष एस अली ने कहा कि झारखंड अलग राज्य बनने के 25 वर्ष हो चुका लेकिन अबतक स्थानीय नीति नही बना, पिछड़ी जातियों को आबादी के अनुपात में आरक्षण नही मिला, 14.5 प्रतिशत आबादी वाले मुस्लमान न्याय, संवैधानिक अधिकार, रोजगार, क्षेत्र में विकास, उर्दू एवं मदरसा शिक्षा से जुडें मामले हल नही हुए, माॅबलीचिंग जैसी घटनाओं पर रोक हेतू कानून लागू नही हो पाया, झारखंड के हज यात्री रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सीधे जेद्दा जाने के बजाए कलकत्ता एयरपोर्ट से जाने को मजबूर है, अल्पसंख्यक युवाओं के त्रृण हेतू संचालित योजना में बजट नाममात्र का है, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतू मुख्यमंत्री निशुल्क अल्पसंख्यक कोचिंग योजना लम्बित है, वहीं उर्दू एकेडमी गठ़न का फाइल धूल झांक रहा है, बिहार सरकार से मिले उर्दू शिक्षक के पद पर बहाली करने के बजाए सरेंडर किया जा रहा है, आलिम एवं फाजिल डिग्री की मान्यता समाप्त कि जा रही है।

राउंड टेबल मीटिंग अध्यक्षता आमया संगठन जिला उपाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार और संचालन फिरोज अंसारी ने किया।

उपस्थित लोगों ने विधानसभा घेराव का समर्थन करते हुए शामिल होने की बात कहीं।

राउंड टेबल मीटिंग में मुख्यरूप से
मुश्ताक अंसारी, नदीम शान, शब्बीर, सउद, दिलदार, इस्तियाक, खुर्शीद, पप्पू,  अमीरूल, रशीद, क़य्यूमउद्दीन, जमील, वारिस, शमसुल, अमरूद्दीन, मजीबूल सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।

नदीम दानिश की रिपोर्ट 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.