संवैधानिक अधिकारों की मांगों को लेकर विधानसभा घेराव 04 को: एस अली

कांके: 04 अगस्त 2025 झारखंड विधानसभा घेराव को लेकर आज दिनांक 24 अगस्त 2025 को काके प्रखंड के मदनपुर मजीद काम्प्लेक्स में आमया संगठन के द्वारा राउंड टेबल मीटिंग का आयोजन किया गया।

इस मौके पर आमया संगठन केन्द्रीय अध्यक्ष एस अली ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के लिए शहादत देने वाले शहीदों का सपना अबतक पूरा नही हुआ 
राज्य में स्थानीय नीति नही बना, पिछड़ी जातियों को दरकिनार कर  आबादी के अनुपात में आरक्षण से वंचित किया गया, झारखंड आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मुस्लिम समुदाय संवैधानिक अधिकारों और न्याय से वंचित है, माॅबलीचिंग जैसी घटनाओं लगातार बढ़ रही है, झारखंड के हज यात्री को कलकत्ता एयरपोर्ट से जेद्दा जाने के लिए विवश किया गया जबकी पूर्व में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची से हाजी जाते थे, अल्पसंख्यक युवाओं के त्रृण हेतू बजट नाकाफी है, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतू मुख्यमंत्री निशुल्क अल्पसंख्यक कोचिंग योजना लम्बित है, उर्दू एकेडमी गठ़न का फाइल धूल झांक रहा है, बिहार सरकार से मिले उर्दू शिक्षक के पद पर बहाली करने के बजाए नियमविरुद्ध तरीके सरेंडर कर दिया गया, आलिम एवं फाजिल डिग्री की मान्यता समाप्त कि जा रही है  वहीं फाजिल और बीएड डिग्री को माध्यमिक आचार्य उर्दू पद के बहाली से वंचित कर दिया गया।

राउंड टेबल मीटिंग अध्यक्षता आमया के केन्द्रीय संगठन प्रभारी जियाउद्दीन अंसारी और सफदर सुल्तान ने किया।

मीटिंग में मुख्यरूप से आमया संगठन के पदाधिकारी मोदस्सिर अहरार, जावेद अंसारी, सरफराज अंसारी, मेराज अंसारी, शेख आसिफ,अब्बू रेहान, सलामत अंसारी, सुल्तान अंसारी, इमरान जिलानी, अख्तर अंसारी, अहमद रजा, सुहैल अंसारी, हिफजुर रहमान, मौलान असरफ, मौलान सुभान, तकमीम अंसारी, मो अफरोज, अब्दुल लतीफ, इस्लाम अंसारी सहित काफी संख्य में युवक शामिल थे।

   

रांची से नदीम दानिश की रिपोर्ट

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.