नगड़ी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के सुझ बूझ से चोरी का मामला का दो दिन में हुआ पर्दाफाश

रांची - नगड़ी थाना क्षेत्र के टिकरा टोली गांव में स्थित सेंट पीटर विलिवर्स चर्च में बीते 22 जुलाई को हुई चोरी की घटना घटी मामला नगड़ी थाना में दर्ज हुआ मौके नगड़ी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने टीम गठित कर दो दिन में इस चोरी काी घटना को उद्भेदन किया मौके पर नगडी पुलिस ने चोरी की गयी सामानों के साथ बरसा गांव निवासी (23) वर्षिय मुन्तजिर अंसारी पिता मुस्तफा अन्सारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.चोरी की घटना के सम्बंध में चर्च के फादर ने नगड़ी थाना में मामला दर्ज कराया था नगड़ी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि चोरी की घटना में शामिल मुन्तजिर अंसारी से कड़ाई से पूछताछ में बताया कि चोरी का सामान सुगदा के तसर अनुसंधान केंद्र के बगल के जंगल से में छुपाया है.पुलिस ने उसके निशानदेही पर जंगल से चोरी गए सभी सामानों को बरामद कर लिया। बरामद समानों में कांसा और पितल के बर्तन शामिल हैं।नगडी पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.
रिपोर्टर - नदीम दानिश
No Previous Comments found.