पिपरा टोली के ग्रामीण किसानों के बीच राहर और उरद बीज का वितरण किया गया

रांची : रांची चान्हो, पिपरा टोली कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की माननीय मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के निर्देश पर आज पिपरा टोली के ग्रामीण किसानों के बीच राहर और उरद बीज का वितरण किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे  कांग्रेस अल्पसंख्यक जिला सचिव ऐनुल अंसारी,पंचायत उपाध्यक्ष आनंद कुजूर कार्यक्रम में ग्रामीणों की भी सक्रिय भागीदारी रही। उपस्थित प्रमुख ग्रामीणों के नाम इटवा उरांव, सुनील मिंज, प्रदीप उरांव, कृष्ण, जिया उल हक, बसंतीपुरा, संतोषी उरांव, आशिक अंसारी, हारुन अंसारी, लक्ष्मण महतो, जाकिर अंसारी, मंगल भगत, परवेज अंसारी, आबिद अंसारी, इदरीश अंसारी, कंचन देवी, ताजुल अंसारी, बिरसौरा, क्यूम अंसारी, इम्तियाज अंसारी, देवगन भगत।सरकार की यह पहल किसानों को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है।

रिपोर्टर : नदीम दानिश

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.