हनहट गांव में मारपीट का मामला 5 लोगों के खिलाफ कैरो थाना में मामला हुआ दर्ज

रांची : रांची जिला के टांगर बिजुपडा थाना चान्हो के रहने वाले तबरेज अंसारी ने कैरो थाना में लिखित आवेदन देकर कैरो थाना क्षेत्र के हनहट निवासी रिजवान अंसारी,मनउर  अंसारी दोने के पिता जलील अंसारी,जलील अंसारी पिता  एहसान अंसारी,सद्दाम अंसारी  पिता आलम अंसारी और  तोराब खान पिता स्व हसबुल खान के खिलाफ अपने भतीचे  इमरान अंसारी और अपने साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है।लिखित आवेदन में कहा गया है कि हम दोनों को पैसे का हिसाब किताब करने के लिए रिजवान अंसारी रात में अपने  घर हनहट बुलाए तभी सभी लोगो ने मिलकर हमलोगों के साथ मारपीट करने लगा लाट घुस्सा और जान से मारने की नियत से जलील अंसारी कुदाल से इमरान अंसारी के सर पर तीन चार बार वार कर दिया  जिससे इमरान अंसारी के सर पर गहरी चोट आई और इमरान अंसारी वहीं बेहोश होकर कर गिर गया। मरा हुआ समझ कर सभी लोग वहां से भाग गए और हम किसी तरह उठा कर इमरान अंसारी को मांडर स्थित एक निजी अस्पताल में उन्हें आनन फानन में ऐडमिट कराए। इमरान अंसारी अभी मांडर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाजरत है।कैरो थाना कांड संख्या 40/25धारा 109 के तहत मामला दर्ज करते हुए अग्रतर करवाई में जुड़ गई।

रिपोर्टर : नदीम दानिश 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.