सरकारी की योजनाओं के प्रति जागरूकता जरूरी , सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ लें जनता - शिल्पी नेहा तिर्की

राँची : मांडर 27 जुलाई-मांडर प्रखंड कार्यालय परिसर में राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सड़क दुर्घटना , प्राकृतिक आपदा के आश्रितों के बीच मुआवजा राशि का वितरण किया . इस मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने 131 छात्राओं के बीच साइकल , 15 लाभुकों के बीच अबुआ आवास योजना का गृह प्रवेश के लिए चाबी और सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के लाभुकों के बीच वस्त्र भी वितरित किया . आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा साल 2023 से 2024 के बीच सड़क दुर्घटना , पानी में डूबने और सर्पदंश से हुई मौत का मुआवजा राशि का वितरण किया गया है . सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रितों को 1 लाख रुपए और पानी में डूबने एवं सर्पदंश के मृतकों के आश्रितों को 4 लाख रुपए राशि दी गई . घर से स्कूल तक पहुंचने के लिए कल्याण विभाग के द्वारा दी गई साइकल को पाकर छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखने लायजक थी . इस मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि हेमंत सोरेन कैबिनेट में वो जरूर कृषि  ,पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री है ,  पर मांडर के प्रति उनकी जवाबदेही पहले की तरह ही है . उन्होंने कहा कि अपनो के बीच आ कर काम करना अच्छा लगता है . मंत्री ने कहा कि आज राजनीति में जितनी दूरी भी तय कर पाई हूं या जिस मुकाम तक पहुंची हूं ,  ये सबकुछ मांडर की जनता के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है.राज्य में गठबंधन वाली सरकार ने हर वर्ग - हर समाज - हर तबके के लिए कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रखा है . जरूरत है तो सिर्फ योजनाओं के प्रति आम जनता को जागरूक होने की .  आम जनता को सिर्फ को सरकार की योजनाओं से जुड़ने के लिए  बिचौलियों से बचने की जरूरत है . अक्सर ये बात सामने आती है कि योजना के नाम पर किसी ने गांव के भोले भाले लोगों से पैसा ले लिया या ऑन लाइन पैसा डलवा लिया . मंत्री ने कहा कि योजना पाने के लिए लाभुक को सिर्फ अपना अंशदान का भुगतान एस्क्रो एकाउंट से करना है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि चुनाव के वक्त दूसरे दलों के लोग धर्म की राजनीति करते है , उन्हें क्षेत्र की जनता या विकास से कोई लेना देना नहीं है . उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य बच्चों की पढ़ाई , बुजुर्गों की दवाई , महिलाओं को सम्मान , युवाओं को रोजगार और क्षेत्र का विकास करना है . इस मौके पर अंचलाधिकारी चंचला ,  कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंगा उरांव , प्रखंड प्रमुख फिलीप सहाय एक्का , अमानत अंसारी , नसीम अंसारी , जमील मल्लिक , सेराफिना मिंज , सरिता तबारक खान,बेलस टोप्पो,सुका उरांव,संजय तिग्गा,आबिद अंसारी,शमसुल शेख,मो० खालिद मौजूद थे.

रिपोर्टर :  नदीम दानिश 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.