कांके इलाके में एक युवती पर हुए लिक्विड अटैक का तार जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव से

राँची - जिले के कांके इलाके में एक युवती पर हुए लिक्विड अटैक का तार जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव से जुड़ गए है। पहले यह आशंका जताई गई थी कि युवती पर एसिड अटैक किया गया है, लेकिन जांच के बाद मामला कुछ और ही निकला। राँची के कांके में एक युवती पर पेट्रोल फेंकने का मामला सामने आया है। युवती अपने घर में थी और उसी दौरान चार की संख्या में आए अपराधी युवती के चेहरे पर पेट्रोल फेंक दिया। पेट्रोल युवती की आंखों में चला गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई और रोने-चिल्लाने लगी। युवती का इलाज चल रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवती की आंख का कॉर्निया क्षतिग्रस्त हुआ है। युवती ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह हिंदपीढ़ी के एक युवक से होने वाला है, जिससे उसका विवाह होने वाला है, उसके इंस्टाग्राम आईडी में एक युवक 24 जुलाई से लगातार उन्हें धमकी दे रहा है। आरोपी युवक खुद को गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गिरोह का सदस्य पवन श्रीवास्तव बताया है। युवती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
रिपोर्टर - नदीम दानिश
No Previous Comments found.