अनाम समाजसेवी ने रातू प्रखंड के गुडू महतो टोली गांव पहुंचकर गरीब दंपति का घर ध्वस्त होने पर किया सहायता

रांची : अनाम समाजसेवी ने रातू प्रखंड के गुडू महतो टोली गांव पहुंचकर गरीब दंपति का घर ध्वस्त होने पर किया सहायता नगडी,पाड़ूँटोली ,सुगदा,देवरी ,एडचोरो बिधानी ,हरही शाही टोली.टिकराटोली,नारो ,तुसमू ,केसारो ,सिगपूरचेटे,हल्हू,पलांडू,सितमटोली ,कुडलाटोली , टुंडूल, नयासराय कालू मैदान ,टगटंग टोली ,सिठिओ, मल्टीईटकी ,लादा,खुटा ,केलेंडे ,पिस्का ,बांधटोली सहित कई गावों के असहाय बुजुर्ग गरीब महिला पुरुष लोगों के तुच्छ सहयोग करने के बाद अनाम समाजसेवी को रातू के गुड्डू महतो टोली से किसान अशोक महतो ने दूरभाष से संपर्क कर गरीब बुजुर्ग दंपति को आर्थिक मदद करने के बारे मे बताया इसके बाद सूचना मिलते ही अनाम समाजसेवी ने रातू प्रखंड के गुडू महतो टोली गांव पहुँचे और वहाँ के गरीब बुजुर्गों निवासी 70 वर्षीय तेम्बा उरांव और इसकी धर्मपत्नी 60 वर्षीय मंगरी उराइन से हालचाल पूछा और उन्हें इन दोनों दंपतियों को अन्न दान में दिया और इन दोनों से शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया और चल दिए
इधर गांव वालों से इस सहायता की जानकारी मिलने पर रातू प्रखंड क्षेत्र के युवा समाजसेवी सह तेज तर्रार युवा भाजपा नेता शिव चरण महतो ने इस पुनीत कार्य के लिए नगडी प्रखंड क्षेत्र के ग़रीबों के मददगार अनाम समाजसेवी के प्रति आभार व्यक्त किया है और कहा कि आप का पहल समाज के ग़रीबों की सेवा कर सराहनीय कार्य कर रहें है धन्यवाद आपका अनाम समाजसेवी भाई
रिपोर्टर : नदीम दानिश
No Previous Comments found.