सिठियो में उर्दू मध्य विद्यालय के जिर्णोद्धार व नए भवन निर्माण की मांग

रांची - धुर्वा सिठियो पंचायत स्थित बी०एम०सी० उर्दू मध्य विद्यालय के जिर्णोद्धार एवं नए भवन निर्माण की मांग को लेकर मिलत-ए-इस्लामियां कमेटी के सदस्यों ने खिजरी विधानसभा के विधायक को आवेदन सौंपा। मिलत-ए-इस्लामियां कमेटी के सदस्य मो. ओवैस आजाद ने बताया कि यह विद्यालय 1951 से संचालित हो रहा है। वर्तमान में विद्यालय में आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई केवल दो कमरों में हो रही है, जिससे बच्चों की संख्या दिन-प्रतिदिन घटती जा रही है। कमेटी के सदस्यों ने विधायक से विद्यालय का जिर्णोद्धार कराने एवं नए भवन निर्माण की मांग की, ताकि बच्चों को बेहतर शैक्षिक माहौल उपलब्ध कराया जा सके। मांग पत्र देने में मिलत-ए-इस्लामियां कमेटी के सदर सखावत हुसैन, नायब सदर मो. मोइनुद्दीन, सदस्य मो. ओवैस आजाद, मो. अताउल एवं मो. कमरान अंसारी शामिल थे।
रिपोर्टर - नदीम दानिश
No Previous Comments found.