धुर्वा स्थित जनसमस्या को लेकर एक बैठक किया गया

राँची : धुर्वा स्थित जनसमस्या को लेकर एक बैठक किया गया। प्रभारी विधायक प्रतिनिधि अरुण कुमार ने जन समस्याओं को सुना और कहा जल्द माननीय विधायक सह उपनेता विधायक दल के श्री राजेश कच्छप जी के द्वारा सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। मुख्य रूप से बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता श्री धीरेंद्र सिंह (बमबम), मनोज मधुर, सतीश,शनि लिंडा , प्रवीण उरांव,सुनील उरांव, शंकर, मनोज उरांव, मनीष बराईक, निरंजन पासवान,और अन्य लोग उपस्थित हुए।
रिपोर्टर : नदीम दानिश
No Previous Comments found.