सतकनादु पंचायत में स्मार्ट मीटर, ऊर्जा विभाग द्वारा जबर्दस्ती ग्रामीणों को थोपने के विरोध में विरोध प्रदर्शन

रांची : कांके प्रखंड के सतकनादु पंचायत में स्मार्ट मीटर क्षेत्र के ऊर्जा विभाग द्वारा ग्रामीणों को जबर्दस्ती लगाने के विरोध में शनिवार को शाम 6 बजे सतकनादू पंचायत के मुखिया अजय उरांव के नेतृत्व में क्षेत्र के ग्रामीणों ने मशाल जुलूस निकालकर ऊर्जा विभाग मुर्दाबाद, राज्य सरकार मुर्दाबाद, केंद्र सरकार मुर्दाबाद, अडानी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुवे विरोध प्रदर्शन किया। वहीं सत कनादु के सदर सह पूर्व जिला परिषद सदस्य मोजिबुल रहमान ने कहा कि केंद्र सरकार ने जब से बजली विभाग का कार्य  निजी कंपनियों को दिया है, तब से आमजनों में बिजली अभिशाप के तरह देखा जा रहा, वहीं पंचायत समिति प्रतिनिधि सह आमया संगठन के केंद्रीय संगठन प्रभारी मो. जियाउद्दीन अंसारी ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगवाकर सरकार निजी कंपनियों को फायदा पहुंचा कर गरीब ग्रामीणों पर शोषण कर रही है। साथ ही कहा स्मार्ट मीटर से शारीरिक नुकसान होने की भी गुंजाइश है, इसलिए हम सभी पंचायत वासी स्मार्ट मीटर का विरोध करते हैं, और जब तक ऊर्जा विभाग के जीएम व एसडीओ समेत बड़े अधिकारि कोई इस पर पुनः विचार नहीं करेंगे तब तक हम हम सभी पंचायत नहीं बल्कि प्रखंड वासी इसका विरोध करते रहेंगे। ऊर्जा विभाग के इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से बसिरुल अंसारी, शाहजहां अंसारी, इमरान जिलानी, तारिक अनवर, वैस अंसारी, नईम अंसारी (सेक्रेटरी), तफिजुल अंसारी, नइस अंसारी, असलम अंसारी, बनिहासिम अंसारी, गुलजार खान, कलीम खान, प्रकाश लोहरा, मोइज खान, जीतराम महतो, चंद्रनाथ महतो, कुलदीप ओरांव, सुनील महतो, राजनाथ महतो, मनोज लोहरा, बीरेंद्र महतो, संजय मुंडा, शंकर मुंडा समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामिण उपस्थित हुए थे।

रिपोर्टर : नदीम दानिश 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.