पंचायत सचिवालय में चोरी की वारदात

रांची : पंचायत सचिवालय रघुनाथपुर में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। सुबह लगभग 10:30 बजे सचिवालय पहुंचने पर वहां ताला टूटा पाया गया। सूचना मिलते ही पंचायत सचिव और सदस्य मौके पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि कमरों के ताले तोड़कर अंदर रखे कुर्सियां, लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर, इन्वर्टर, बैटरी और इलेक्ट्रिक उपकरण चोरी कर लिए गए हैं। इस घटना को रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दिया है। पुलिस को सूचना दे दी गई है और जांच जारी है।प्रशासन से निवेदन किया गया है कि शीघ्र जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
रिपोर्टर : नदीम दानिश
No Previous Comments found.