रांची में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति समन्वय समिति द्वारा आयोजित एकदिवसीय महाधरना में शामिल हुए धासी (नायक) समाज

रांची : रांची में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति समन्वय समिति द्वारा आयोजित एकदिवसीय महाधरना में शामिल हुए धासी (नायक) समाज युवा कल्याण संघठन झारखंड प्रदेश अध्यक्ष टाईगर संदीप नायक कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश नायक की पुरी टिम वही संबोधन में मुकेश नायक ने कहा आज धरना के मध्यम से सरकार को ध्यान आकर्षित करना चाहते है की 

समाज के हित में उठाई जा रही 17 सूत्री मांगों को समर्थन दिया जाए
मैंने मंच से स्पष्ट कहा —
 यह पहली बार है जब जात पात छोड़कर राजनीतिक सीमाओं से ऊपर उठकर अनुसूचित जाति समाज एक मंच पर इकट्ठा हुआ है। राज्य में SC आयोग तो बना है, लेकिन 6 वर्षों में अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हुई! 12% आरक्षण की मांग, चौकीदार बहाली में SC को आरक्षण, और आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र की बाधाये सब समाज को लगातार हाशिए पर धकेल रही हैं।झारखंड राज्य में अनुसूचित जाति भाईयों एवम बहनों के लिए छात्र वास की बेवसता किया जाए ।
वही अध्यक्ष टाईगर संदीप नायक ने अपने संबोधन में कहा अब नही तो फिर कब चट्टानी एकता के साथ अन्याय ब्रदास्त नही किया जायेगा अब हम मुख्यमंत्रि आवास भी घेराव करने को तैयार है।
 

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र जारी है और हमें विश्वास है कि हमारी यह आवाज सरकार के कानों तक ज़रूर पहुंचेगी।
मुख्य रूप से उपस्थित विधायक श्री उज्ज्वल दास, पूर्व विधायक श्री समरी लाल, पूर्व विधायक श्री रामचंद्र सहिस  पुर्व विधायक नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी सहित हजारों साथी एक स्वर में बोले —अब और नहीं सहेंगे अन्याय, अब मांगें नहीं, हक़ लिया जाएगा यह आंदोलन समाज के सम्मान और अधिकारों की लड़ाई है — और यह लड़ाई अब रुकेगी नहीं!

नायक समाज के अध्यक्ष टाईगर संदीप नायक विजय नायक शक्ती नायक संजय नायक देवानंद नायक कृष्णा नायक सूरजमुखी मछुआ लछमी नायक मंगल नायक जयदेव नायक प्रकाश नायक राज मछुआ शिवटहल नायक निरज नायक दशरथ राम उपेंद्र रजक संतोष रजक आदि

रिपोर्टर :  जितेंद्र कुमार सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.