आचार्य बहाली भाषा विषय में आलिम डिग्री वालों का रिजल्ट नही देने पर अभ्यर्थियों में रोष: एस अली।

रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सहायक आचार्य भाषा विषय पद में डीभी के बाद भी मदरसा आलिम आनर्स प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी नही किए गया जिससे अभ्यर्थियों में रोष एवं निराशा है इसके कारण आज अभ्यर्थियों ने जेएसएससी कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए भाषा विषय का रिजल्ट जारी करने की मांग किया। प्रभावित अभ्यर्थियों से मिलने आये झारखंड छात्र संघ के अध्यक्ष एस अली ने कहा कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग लगातार मनमानी कर रहा है जबकि झारखंड सरकार के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर जैक द्वारा आलिम-फाजिल की परीक्षा आयोजित कि जाती है जो स्नातक एवं स्नातकोत्तर के समकक्ष है साथ ही अभ्यर्थियों ने बीएड, डीएलड आदि प्रशिक्षण भी किया हुआ है। पूर्व में प्राथमिक विद्यालय एवं मध्य विधालय उर्दू शिक्षक पद के अलाव हाईस्कूल उर्दू शिक्षक बहाली में भी आलिम प्रशिक्षित अभ्यर्थी बहाल हुए है ऐसे में इनका रिजल्ट नही देना न्याय उचित नही है, इस मामले पर सरकार को हस्तक्षेप करते हुए सहायक आचार्य भाषा विषय पद के लिए आलिम प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी करवाना चाहिए इस संदर्भ में सोमवार से अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर मो एजाज आलम, फहीमउद्दीन अंसारी, मुस्लिम अंसारी, शेर अहमद (पलामू) नौशाद अली, बोकारो, हिफजुर रहमान( रांची) मुबारक अंसारी (गिरिडीह) अजीमुद्दीन अंसारी (लोहरदगा) गुलाम मुर्तजा (रामगढ़) इरशाद आलम (हजारीबाग) सुहैब अंसारी (कोडरमा) आदि शामिल थे।

 रिपोर्टर : नदीम दानिश 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.