ऑक्सब्रिज स्कूल में आदिवासी दिवस कार्यक्रम

रांची :ऑक्सब्रिज स्कूल में विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में  सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने विभिन्न राज्यों के आदिवासी संस्कृति, परंपराओं और विरासत को दर्शाने वाले नृत्य, गीत और नाटक प्रस्तुत किए।आदिवासी कला, वेशभूषा और जीवनशैली को नाटक के द्वारा प्रस्तुत किया। विद्यालय प्राचार्या ने अपने संबोधन में कहा, “विश्व आदिवासी दिवस हमें हमारी मूल संस्कृति, प्रकृति से जुड़ी जीवनशैली और आदिवासी समाज के योगदान को समझने और सम्मान देने का अवसर देता है।” इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को आदिवासी समुदायों के योगदान, उनकी कठिनाइयों और उनके संवैधानिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। शिक्षकों ने भी बच्चों को आदिवासी इतिहास और संस्कृति को संरक्षित रखने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक तौफीक आलम, प्राचार्या ईवोन ई. एक्का तथा अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : नदीम दानिश 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.