सरकार के विरोध में रैली निकालकर प्रदर्शन किया

रांची : झारखण्ड विस्थापित जन कल्याण समिति के बैनर तले आज कुटे चौक में विस्थापित परिवारों के दारा सरकार के विरोध में रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाज़ी कीरैली मे बड़का गाँव पूर्व विधायक अम्बा प्रसाद शामिल हुई पिस्कानगडी झारखण्ड विस्थापित जन कल्याण समिति के बैनर तले विस्थापित परिवारों के द्वारा रविवार को कुटे, तिरिल, लाबेद, तीन सीमानी चौक जतरा टांड़ के समीप जुटान का आयोजन किया गया मौक़े पर अध्यक्ष : कुणाल शाहदेव नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाला गया मौक़े पर कुनाल शाहदेव ने कहा कि सरकार रोड के नाम पर 200 फिट चौड़ा नापी करके विस्थापितों आदिवासी, मूलवासियों, गरीबों के मकान एवं दुकानों को तोड़ने की गहरी साजिश रची जा रही है जिसे हम विस्थापित कभी बर्दाशत नहीं करेंगे एवं सरकार के इस मंशा को कभी पूरा नहीं होने देंगे। विस्थापितों की खेतीहर भूमि पर ताज होटल के नाम पर उनके घरो को भी तोडा गया, इस तरह की कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर हम सभी विस्थापित एवं आम जन जुटान करके अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए, विकास के नाम पर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आन्दोलन को मजबूत करें और याद रखे मित्रों लड़ेंगे तो बचेंगे। अब हम लोगों को कमर कस कर एक लंबी लड़ाई लड़ने की ज़रूरत है जिसे हमारी अधिकार सुरक्षित रह सके हमें अपने हाथ और अधिकार के लिए जान भी देना पड़े तो हम अपना जान देकर अपने अधिकार को बचाने का प्रयास करेंगे
रिपोर्टर : नदीम दानिश
No Previous Comments found.