रांची चान्हो में सड़क हादसा: दो युवक गंभीर रूप से घायल

रांची :  थाना क्षेत्र के एनएच39 ओपा के समीप शाम 5 बजे हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से चान्हो की ओर जा रहे थे, तभी उक्त स्थान पर अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गए। घायलों की पहचान और इलाज घायलों की पहचान सोंस बाजोटोली निवासी आनंद लोहरा और संदीप लोहरा के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों युवकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चान्हो भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया है। सड़क हादसों की समस्या चान्हो क्षेत्र में सड़क हादसे एक आम समस्या है। हाल ही में चान्हो के चटवल मोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई थी। इस घटना ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

रिपोर्टर : नदीम दानिश 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.