नेमरा में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दी गई श्रद्धांजलि, मुकेश कुमार नायक सहित कई समाज के नेता हुए शामिल

रांची : झारखंड आंदोलन के पुरोधा और पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु स्व. शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करने आज नेमरा गांव में घासी नायक समाज युवा कल्याण संगठन झारखंड प्रदेश अध्यक्ष टाईगर संदीप नायक वा मुकेश नायक और गोला से कई दिग्गज नेता पहुंचे।*
इस अवसर पर संरक्षक विजय नायक ,पंचम एका ,बबलू नायक , जयदेव नायक ,नीरज नायक , कृष्णा नायक ,रोशन नायक,सतीश तिर्की मौजूद रहे।
मुकेश नायक ने कहा स्व. शिबू सोरेन के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका संघर्ष और बलिदान सदैव प्रेरणा देता रहेगा।
रिपोर्टर : जितेंद्र कुमार सिंह
No Previous Comments found.