पंकज शाहदेव की अध्यक्षता में हटिया विस्थापित परिवार समिति की एक बड़ी बैठक

रांची : पंकज शाहदेव की अध्यक्षता में हटिया विस्थापित परिवार समिति की एक बड़ी बैठक संपन्न हुई। बैठक में झारखंड के शिक्षा मंत्री रहे श्री रामदास सोरेन जी के निधन पर दुख जताया गया एवं दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया की मंत्री महोदय के निधन के कारण पूर्व में घोषित विधायक आवासीय परिसर की धरना के कार्यक्रम को अभी स्थगित कर दिया जाए। बैठक में लोगों के चेहरे पर सड़क चौड़ीकरण के रोजगार छीनने एवम फिर एक एक बार उजड़ने का भय साफ-साफ दिख रहा था साथ ही ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश भी दिखाई दिया, बैठो बैठक में या रयत संघर्ष करने के लिए तैयार दिखे लोगों ने कहा इस बार पीछे नहीं हटेंगे और जब तक हमारे हक और अधिकार की प्राप्ति नहीं होगी हम सरकार को किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं करने देंगे बैठक को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष पंकज सहदेव ने कई कानूनी पहलू को भी लोगों को बताया साथ ही सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए आदेश का भी को भी लोगों को विस्तार पूर्वक बताया आगे श्री शाहदेव ने कहा कि हम सड़क में लड़ेंगे और न्यायालय में भी लड़ेंगे और आवश्यकता पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटायेगें
हमें अवश्य न्याय मिलेगा हम विस्थापितों की कोई भी मांग गलत नहीं है इसलिए हर हाल में सरकार को हमारी मांग पूरी करनी पड़ेगी और रैयत के इजाजत के बगैर लोगों एक खपड़ा तक नहीं हटेगी बस जरूरत है इसी प्रकार एकजुटता बनाये रखना है श्री शाहदेव ने आगे कहा कि हम लोग झारखंड के माननीय विधायक गण एवं सभी माननीय सांसदों से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौपेंगे और अपनी हक अधिकार से अवगत कराएंगे और उन्हें बतायेंगे कि किस प्रकार यहाँ के रैयत विस्थापित के साथ अन्याय किया जा रहा है साथ ही उनसे निवेदन करेंगे की हमें न्याय दिलाने में सहयोग करें, बैठक को संबोधित करते हुए समिति के महासचिव सह झामुमो नेता कलाम आजाद ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि हम लोगों की समस्याओं पर माननीय मुख्यमंत्री जल्द संज्ञान लेंगे और सभी समस्याओं का समाधान भी करेंगे झारखंड में आपकी सरकार है यहां के आदिवासी मूलवासी की सरकार है और माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी यहाँ के आदिवासी मुलवासी के हक और अधिकार के प्रति काफी गंभीर और सजग भी हैं इसलिए माननीय मुख्यमंत्री यहाँ से एक भी रैयत को उजड़ने नहीं देंगे और ना ही पलायन करने देंगे हमें हमारा हक मिलेगा आवश्यकता है आप लोग इसी तरह समिति का सहयोग करते रहें आप देखेंगे की बहुत जल्द समिति के सदस्यों को माननीय मुख्यमंत्री बुलाकर कोई ना कोई समाधान करेंगे जब तक लोगों को न्याय नहीं मिल जाएगा जब तक लोगों को उनका अधिकार प्राप्त नहीं हो जाएगा तब तक यहां किसी भी रैयत विस्थापित का घर नहीं टूटेगा और ना उन्हें रोजगार से वंचित होना पड़ेगा आप निश्चिंत रहें और भरोसा करें सरकार पर बैठक को संबोधित करते हुए समिति के सचिव महावीर मुंडा ने कहा की सरकार कोर केपिटल क्षेत्र में जो भी सरकारी या गैर सरकारी संस्थान बनी हैं उन संस्थानो में विस्थापितों को पहले रोजगार सुनिश्चित कराय साथ ही श्री महावीर मुंडा ने कहा कि किसी भी हालत में 10 लेन सड़क के कारण लोगों को उजड़ने नहीं दिया जाएगा हम सरकार से निवेदन करते हैं इस पर सरकार अभिलंब विचार करें और कोई दूसरा विकल्प तलाशे। बैठक को विजय सिंह, विनय उरांव, कालीचरण लोहार, प्रतीमा उरांव, संजय लोहार,अनिल महतो,पुनम देवी,रविन्द्र महली ने भी सम्बोधित किया मौके पर गोविंद महली,मनोज बैठा,रामेश्वर महतो, धिरंजय शाहदेव,राजेश मुंडा,विशाल कुमार,केवल कुमार,मोनु बैठा, अमित मिर्धा,लक्ष्मी देवी रंथो देवी, अर्जुन महतो,विजय बैठा, रोहित बैठा, अफसाना परवीन,दिनेश लाल गुप्ता,विनोद बैठा ,पार्वती देवी,काजल देवी,किरन देवी,सोनी कुमारी,किशोर टोप्पो, पारस शाहदेव, करूण शाहदेव, बंधनु मुंडा,आशुतोष शाहदेव, शत्रुधन टोप्पो,गीता देवी,ललिता देवी,विकाश लोहार,अजित नाथ शाहदेव, रामेश्वर सिंह,रिषभ सिंह देव, अमित सिंह सोनु मिर्धा नन्द किशोर बैठा,संजु महतो,रवि बैठा, निशांत सिह देव, राहुल बैठा, जौहर अंसारी,सरजु महतो,विनोद महली,शंकर महली,सुभाष महली,जय प्रकाश गुप्ता,प्रह्लाद कुमार,राजेश महली,शिवा लोहार,प्रेमनाथ महतो,संजय सिंह,नूरेन,अजय ,रिंकु ,शुभम कुमार ,सहित बड़ी संख्या मे महिला पुरूष शामिल थे।
रिपोर्टर : नदीम बारिश
No Previous Comments found.