नगड़ी प्रखंड के दक्षिणी टुण्ढूल के पंचायत कमेटी का हुआ गठन

रांची - पिस्का नगड़ी नगड़ी प्रखंड के दक्षिणी टुण्ढूल के पंचायत कमेटी का हुआ गठन अध्यक्ष दीपक नायक को बनाया गया नगड़ी प्रखंड कांग्रेस कमेटी का दक्षिणी टुण्ढुल पंचायत का किया गया गठन सर्वसमिति से दीपक नायक को अध्यक्ष बनाया गया दो उपाध्यक्ष का नियुक्त किया गया और नौ महासचिव का चयन किया गया इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित नगड़ी प्रखंड कांग्रेस कमेटी के मंडल अध्यक्ष अख्तर अंसारी प्रखंड के महासचिव मकसूद अंसारी महासचिव महावीर नायक महासचिव शक्ती महतो विश्वा तिर्की और दक्षिणी टुण्ढुल के सभी नवनियुक्त पंचायत के पदाधिकारीगण उपस्थित दीपक नायक विनय कुजूर भूनेश्वर नायक हसीबुल अंसारी विजय कच्छप अजय तिर्की विनीत टोप्पो लगनू उरांव संदीप तिर्की अब्दूल हफीज नवीन मिंज मुद्स्सिर नैयर अरबाज अंसारी अनवर अंसारी इस्तियाक अंसारी आजम अंसारी कुलदीप कच्छप रोपना लिण्डा आदि सामिल थे

रिपोर्टर - नदीम दानिश

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.