स्कॉर्पियो सवार युवकों ने टेम्पो चालक को किया अगवा

रांची - एन- एच 39 मुख्यपथ पर स्थित करकट चौरा के निकट एक टेम्पो चालक के अपहरण का मामला सामने आया है। स्कॉर्पियो सवार युवकों ने टेम्पो चालक को अगवा कर लिया है और फिरौती के लिए डेढ़ लाख रुपये की मांग की है। टेम्पो चालक सफी अहमद 19 वर्ष चान्हो के पंडरी गांव का रहने वाला है।स्कॉर्पियो सवार युवकों ने टेम्पो चालक को करकट चौरा के निकट से अगवा किया,अपहरणकर्ताओं ने टेम्पो चालक को स्कॉर्पियो की डिक्की में बंद कर लिया और रांची की ओर फरार हो गए। चान्हो पुलिस अपहृत चालक को मुक्त कराने के प्रयास में जुट गई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। परिजनों ने पुलिस से अपील की है कि वे अपहृत चालक को जल्द से जल्द मुक्त कराएं और अपहरणकर्ताओं को पकड़ें।
रिपोर्टर - नदीम दानिश
No Previous Comments found.