कृषि पशुपालन एवं सहकारिता सचिव श्री अबू बकर सिद्दीकी जी की अध्यक्षता में सभी विभागों प्रमुख झारखंड मिल्क फेडरेशन

रांची : के होटल चाणक्य बीएनआर में नए रीजनल मिल्क यूनियन का गठन को लेकर कृषि पशुपालन एवं सहकारिता सचिव श्री अबू बकर सिद्दीकी जी की अध्यक्षता में सभी विभागों प्रमुख झारखंड मिल्क फेडरेशन, गव्य विकास ,सहकारिता विभाग ,एवं दूध उत्पादक सहयोग समितियां के अध्यक्ष के साथ एक बैठक कर विचार विमर्श किया गया झारखंड में मिल्क यूनियन कैसे बेहतर काम करेगी और इसका गठन का प्रारूप क्या होगा इस पर चिंतन मंथन किया गया जिसमें चान्हो से सुजीत शाही भानु महतो शामिल हुए
रिपोर्टर : नदीम दानिश
No Previous Comments found.