केन्द्रीय दुर्गापूजा समिति,मोंटेसरी मैदान, धुर्वा के पंडाल का उद्घाटन।

रांची - पूर्व केन्द्रीय मंत्री- माननीय श्री सुबोध कांत सहाय जी सिटी एसपी - श्री पारस राणा जी डिप्टी एसपी- श्री प्रमोद कुमार मिश्रा जी धुर्वा थानाप्रभारी- श्री बिमल किंडो जी वार्ड 39 के पूर्व पार्षद स्वर्गीय #वेद प्रकाश सिंह जी की धर्म पत्नी #शीला_सिंह जी एवं सागर जी के द्वारा किया गया। lकार्यक्रम में समिति के सदस्य संभू सिंह, जीतेंद्र सिंह, बिस्वनाथ दास गुप्ता, राजू सिंह, पतरस तिर्की,अंश राज सिंह, नवनीत सिंह, शनि सिंह, दीपक सिंह, लालजी, मनोज उर्फ छज्जू, रोहित सिंह, गोपाल ओझा एवं अन्य समिति के सदस्य मौजुद रहे।
संवाददाता - नदीम दानिश
No Previous Comments found.