यूट्यूबर अमित महतो की गिरफ्तारी पर फूटा जनआक्रोश

रांची :  सोशल मीडिया पर अश्लील और अपमानजनक टिप्पणी करने वाले गलिबाज यूट्यूबर अमित महतो को ST–SC थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई के बाद पूरे रांची क्षेत्र में प्रशासन की सराहना की जा रही है।

युवा नेता ओम शंकर गुप्ता ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि —“आज हमारे आदिवासी समाज की बेटी–बहनों के सम्मान के साथ जो खिलवाड़ और गंदी–गंदी गालियां अमित महतो अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से दे रहा था, उससे समाज में गलत संदेश और अश्लीलता फैल रही थी। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होना जरूरी है ताकि आगे कोई भी इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न करे।”

उन्होंने आगे कहा कि “आदिवासी समाज की संस्कृति और मर्यादा पर किसी भी तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो व्यक्ति समाज में जहर और अश्लीलता फैलाता है, उसके खिलाफ उदाहरण प्रस्तुत करने वाली कार्रवाई होनी चाहिए।”

युवा नेता ओम शंकर गुप्ता ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभद्रता और महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी करने वालों की पहचान कर उन पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि “हमारा समाज सम्मान, संस्कार और परंपरा से जुड़ा है। ऐसे लोगों की हरकतें न केवल महिलाओं का अपमान हैं, बल्कि पूरी झारखंडी संस्कृति पर धब्बा हैं।”

रांची के सामाजिक संगठनों ने भी इस कार्रवाई का समर्थन किया है और प्रशासन से आग्रह किया है कि इस तरह के मामलों में “ज़ीरो टॉलरेंस” नीति अपनाई जाए।

रिपोर्टर : नदीम दानिश

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.