नगड़ी पुलिस ने रिंग रोड से 23 किलो गांजा जब्त किया

रांची : नगड़ी थाना क्षेत्र के चेटे गांव के नजदीक रूगडी टोली से नगड़ी पुलिस ने 23 किलों गांजा एक कार से बरामद की। इस संबंध में नगड़ी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर नगड़ी पुलिस की एक टीम रूगडी टोली पहुंची। वहां एक ओडीसा नं की कार खड़ी थी। पुलिस जब कार के पास पहुंची तो कार से थोड़ी दूरी पर खड़े दो लोग भाग खड़े हुए। कार की तलाशी लेने पर उसके डीक्की और सीट के निचे छिपाकर रखे 23 किलों गांजा बरामद हुई। कार खड़ी कर दो लोग किसी को गांजा डिलीवरी करने का इंतजार कर रहे थे जो पुलिस को देखते ही भाग निकले। नगड़ी पुलिस ने कार को जब्त कर थाना लाया गया मौके पर नगड़ी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने नगड़ी थाना में केस दर्ज की।
रिपोर्टर : नदीम दानिश
No Previous Comments found.