दीपावली की रात छाया मातम,अपराधियों ने 40 वर्षीय युवक को मारी गोली,मौके पर मौत

रांची : बेड़ो प्रखण्ड थाना क्षेत्र के मुड़ामु गांव के अखरा में दिपावली की रात सोमवार को रात्रि लगभग दो बजे गांव के निवासी 40 वर्षीय युवक सोमा उरांव पिता फागु उरांव को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार दीपावली होने की वजह से गांव के हीं अखरा में जुआ खेल रहे थे। तभी लगभग 02:00 बजे रात को गोली चलने की आवाज हुई जिससे आसपास के लोगों ने जाकर देखा तो पाया की सोमा अचेत पड़ा हुआ है। वहीं ग्रामीणों ने आनन फानन में उसके परिवार वालों को सूचना दी गई और साथ ही साथ पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अशोक कुमार राम इंस्पेक्टर उत्तम कुमार उपाध्याय दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का मुआयना किया। वही पुलिस ने मामले को लेकर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाकर जाच में लगी हुई है। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।
रिपोर्टर : नदीम दानिश
No Previous Comments found.