संत जॉन्स स्कूल के शिक्षकों पर छात्रों की पिटाई का आरोप
रांची : राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित संत जॉन्स स्कूल में चार छात्रों ने अपने ही स्कूल के चार शिक्षकों पर बेरहमी से पिटाई करने का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रों का कहना है कि शिक्षकों ने उन्हें डंडे और स्टील के पाइप से बुरी तरह पीटा।
आरोप लगाने वाले छात्रों ने बताया कि जिन शिक्षकों ने उन्हें मारा, उनके नाम हैं - प्रवीण एक्का, नेलसन लकड़ा, आलोक दा और अभिजीत। फिलहाल मामले की जानकारी लोअर बाजार थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है।
रिपोर्टर : नदीम दानिश


No Previous Comments found.