धुर्वा डैम में पुलिस वाहन गिरने से तीन जवानों की मौत
रांची : देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। धुर्वा डैम के पास पुलिसकर्मियों का वाहन अनियंत्रित होकर सीधे पानी में जा गिरा, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। रेस्क्यू टीम ने रातभर की मशक्कत के बाद तीनों के शव और उनके हथियार बरामद कर लिए। मृतकों की पहचान प्रिंसिपल जिला जज, जमशेदपुर के दो बॉडीगार्ड उपेंद्र कुमार सिंह, रोबिन कुजूर और सरकारी चालक सतेंद्र सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक तीनों पुलिसकर्मी स्विफ्ट कार से धुर्वा स्थित ज्यूडिशियल एकेडमी से डैम की ओर जा रहे थे, तभी अचानक वाहन नियंत्रण खो बैठा और डैम में गिर गया। हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि हादसा वाहन के अनियंत्रित होने के कारण हुआ। घटना की सूचना मिलते ही धुर्वा और नगड़ी पुलिस मौके पर पहुँची। स्थानीय लोग और गोताखोर भी बचाव अभियान में शामिल हुए। करीब दो से तीन घंटे की मेहनत के बाद कार को पानी से बाहर निकाला गया, जिसमें तीनों शव और दो सरकारी हथियार मिले। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। धुर्वा डैम से बरामद वाहन की भी तकनीकी जांच की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि हादसा कैसे हुआ। शहर में इस घटना से शोक की लहर है।
रिपोर्टर : नदीम दानिश


No Previous Comments found.