राजधानी रांची मे जमीन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा
रांची : नगड़ी थाना छेत्र में भूमि विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है ।यहां रहने वाले हर एक मूलवासी को अपनी जमीन बचाने की जंग लड़नी पड़ रही है ।ऐसे में एक मामला प्रकाश में आया है ,मौजा-टिकरा टोली, थाना नं0-125, खाता सं0-151, प्लॉट सं0-88, रकबा 98 डी० । एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच भूमि विवाद काफी बढ़ गया जिसमें एक पक्ष द्वारा जाली कागजात बनाकर के जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है ।उक्त जमीन को लेकर के दोनों पक्ष में उक्त जमीन को लेकर के दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई है ।लेकिन एसडीओ ने अपना फैसला सुनाते हुए उनके पक्ष में बात कही है ।आए दिन जमीन पर दूसरे पक्ष के द्वारा निर्माण कार्य शुरू हो जाता है और फिर उसे रुकवा दिया जाता है या सिलसिला कई लंबे समय से चला रहा है लेकिन कोर्ट ने जो आदेश दिए हैं वह उनके पक्ष में है अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में क्या न्यायालय के साथ शुरू हो जाता है और फिर उसे रुकवा दिया जाता है या सिलसिला कई लंबे समय से चला रहा है लेकिन कोर्ट ने जो आदेश दिए हैं वह उनके पक्ष में है अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में क्या न्यायालय के साथ-साथ प्रशासन भी सच का साथ देगी क्या या भूमि विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से जो सही है उनके हाथ में सोपा जाएगा।
रिपोर्टर : नदीम दानिश


No Previous Comments found.