अबु रेहान की आत्मा की शांति के लिए युथ पुंदाग हेल्पलाइन की तरफ से रक्तदान शिविर कैंप लगाया गया

रांची - स्वर्गीय अबू रेहान के इसाले सवाब के लिए रक्तदान शिविर पुंदाग में यूथ पुंदाग हेल्पलाइन के जानिब से लगाया गया इसमें अहम भूमिका मोहम्मद खालिद अनवर की रही,खालिद ने कहा एक दूसरे के काम आना यही इंसानियत है,हम लोग हमेशा रक्तदान शिविर लगाते है लेकिन इस बार अबू रेहान की याद में लगाए,आपको बता दे अबू रेहान आठ नवम्बर को एक सड़क दुर्घटना में उसकी मृत्यु हो गई थी,अबू रेहान समाज में एक अच्छा पहचान बना चुका था वह सामाजिक कार्यकर्ता था,लेकिन इस दुनिया मे नहीं है,उसी की याद में रक्तदान सिविर कैम लगाया गया और लोगों के बीच हेलमेट भी बांटा गया, हेलमेट देने का मकसद यह है की जो हादसा अबू रेहान के साथ हुआ वह किसी के साथ ना हो,यूथ पुंदाग हेल्पलाइन,लगातार बेहतर कार्य करती है चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो स्वास्थ्य का क्षेत्र हो खेल का क्षेत्र हो,हमेशा लोगो के सुख दुख में साथ रहते है

रिपोर्टर - नदीम दानिश 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.